51 Views
उत्तराखंड : देश में जहां लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर के साथ हो रही है। वहीं चुनाव आयोग ने 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। जिसके तहत उत्तराखंड में भी चुनाव होना है। बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड से राज्य सभा हेतु निर्वाचित सदस्य अनिल बलूनी दिनांक 02 अप्रैल, 2024 को अपना कार्यकाल पूर्ण कर रहे हैं। इसलिए इस सीट पर चुनाव होना है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा। इनपर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।