102 Views

लक्सर/ क्षेत्र की नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में नशे का करोबार लगातार बढ़ रहा है। जिससे शहर के युवा भी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। जहां एक ओर अपने आप को डायरेक्टर व समाजसेवी कहने वाले सुल्तानपुर आदमपुर नामचीन समाज सेवी सुल्तानपुर आदमपुर को नशा मुक्त कराने का वादा करते है। वही ऐसे समाजसेवी का परिवार ही नशे के कारोबार को धड़ल्ले से अंजाम तक पहुँचने का प्रयाश कर रहा है। जिसके चलतें प्रशासन व पुलिस के माध्यम से समय-समय पर इनके खिलाफ कार्रवाही भी की जा रही है। वही “ड्रग फ्री देवभूमि” के विजन को सार्थक करने के लिए दून पुलिस निरंतर प्रयासरत है। नशा तस्करो के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में डोईवाला कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को 3200 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। यह आरोपी हरिद्वार से कैप्सूल खरीदकर उन्हें स्कूल व कालेजों में स्टूडेंटस को सप्लाई करता था।
आपको बतादें की डोईवाला कोतवालीप्रभारी निरीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व कारोबार करने वाले आसमाजिक तत्वो को चिन्हित किया गया था। जिसके चलतें मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम मे कोतवाली डोईवाला पर पूर्व से गठित पुलिस टीम द्वारा नशे के कैप्सूलों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बतादें की बालकुआंरी मार्ग लालतप्पड डोईवाला में वाहन चेकिंग के दौरान 30जनवरी 2024 को अल्टो कार
सं0-UK17K9455 में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। जिसकी पुलिस द्वारा चेकिंग की गई तो उसकी आल्टो कार से प्रतिबन्धित 3200 नशीले कैप्सूल बरामद हुए जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम शाहनजर पुत्र शराफत हुसैन निवासी सुल्तानपुर आदमपुर तहसील लक्सर जनपद हरिद्वार बताया है। वही आरोपी ने बताया कि वह हरिद्वार के कनखल स्थित मेडिकल एजेंसी से नशीली दवाइयों को ख़रीदकर लाल थप्पड़ डोईवाला आदि क्षेत्रों में सप्लाई करता था। आरोपी ने बताया कि ज़्यादातर शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों तथा मज़दूरों को नशीली दवाइयां बेचा करता था।
आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। वही साथ ही तस्करी में इस्तेमाल ऑल्टो कार को भी सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में लालतप्पड़ चौकी प्रभारी देवेश खुगसाल, हेडकांस्टेबल प्रवीण सिंधु, कांस्टेबल सुबोध नेगी, सचिन राणा, व विनित कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *