लक्सर में आयोजित तहसील दिवस में कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें अधिकांश मामले राजस्व विभाग और चकबंदी से संबंधित रहे।
एसडीएम सौरभ असवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का समयबद्ध और गंभीरता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से बार-बार आ रही शिकायतों पर नाराज़गी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को अंतिम चेतावनी दी कि यदि अब भी समाधान नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सभी शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए। तहसील दिवस के दौरान तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान सहित लक्सर व खानपुर क्षेत्र के कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। क्षेत्रीय जनता को अब प्रशासन से समस्याओं के तेज़ और ठोस समाधान की उम्मीद है।