हरिद्वार। कनखल पुलिस ने सतर्कता और तकनीकी दक्षता का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए तीन नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
मामला 16 जुलाई को सामने आया, जब ग्राम जमालपुर निवासी राशिद पुत्र रियासत ने थाना कनखल में सूचना दी कि उनका बेटा फरहान (14) अपने दो दोस्तों आरिस (13) और उजैफ (15) के साथ 15 जुलाई को घर से कहीं निकल गया और वापस नहीं लौटा।
शिकायत मिलते ही कनखल पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बच्चों के दोस्तों से पूछताछ कर सुराग जोड़े तो पता चला कि बच्चे अजमेर जाने की बात कर रहे थे। एक संदिग्ध मोबाइल नंबर मिला, जिसकी सीडीआर खंगालने पर लोकेशन अमृतसर की निकली। लेकिन बच्चों द्वारा मोबाइल बंद कर देने से पुलिस को कुछ देर के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान पुलिस ने अमृतसर पुलिस से भी समन्वय किया, पर बच्चों का कोई पता नहीं चला। तभी 17 जुलाई को परिजनों को तीनो बच्चों में से एक ने राहगीर के मोबाइल से फोन कर जानकारी दी। कनखल पुलिस ने फौरन उस नंबर की लोकेशन निकाली, जो अंबाला रेलवे स्टेशन की मिली।
थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम ने अंबाला पुलिस से तालमेल बैठाकर तीनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया। तत्पश्चात बच्चों को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया गया।
पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की परिजनों ने खुलकर सराहना की और हरिद्वार पुलिस का आभार जताया।