हरिद्वार। पारिवारिक विवाद के चलते घर से निकली युवती ने हर की पैड़ी क्षेत्र में आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन हरिद्वार पुलिस की तत्परता ने बड़ा हादसा टाल दिया।
घटना 18 जुलाई की है। देहरादून निवासी युवक अपनी 24 वर्षीय बहन के लापता होने की सूचना लेकर चौकी हर की पैड़ी पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि आपसी विवाद के चलते उसकी बहन बिना बताए हरिद्वार आ गई है और हर की पैड़ी क्षेत्र में जान देने की कोशिश कर रही है।
गंभीर सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में तैनात एसआई,कांस्टेबल को युवती की तलाश में लगा दिया। युवती का मोबाइल नंबर जुटाकर पुलिस टीम ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया। टीम की मुस्तैदी रंग लाई और कुछ ही देर में युवती को सुरक्षित तलाश कर चौकी लाया गया।
पुलिसकर्मियों ने युवती को समझा-बुझाकर उसकी काउंसलिंग की और फिर उसे सकुशल उसके भाई व जीजा के सुपुर्द कर दिया। बहन को सही सलामत देखकर परिवार ने हर की पैड़ी चौकी पुलिस का आभार जताया और उत्तराखंड पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।