मंगलौर। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात ने हर किसी को झकझोर दिया। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक पिता ने अपनी ही 17 साल की बेटी को मौत की नींद सुला दी।
घटना शनिवार को उस वक्त हुई जब ढालूवाला, सिडकुल हरिद्वार निवासी प्रदीप धीमान अपनी 17 वर्षीय बेटी को लेकर मंगलौर नहर पुल पर पहुंचा। शादी को लेकर परिवार में चल रहे विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि उसने अपनी ही संतान को नहर में धक्का दे दिया।

सूचना मिलते ही कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद कांवड़ यात्रियों में आरोपी के इस दरिंदगी भरे कृत्य को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। भीड़ ने आरोपी को घेर लिया और पिटाई की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तुरंत आरोपी को भीड़ से बचाकर हिरासत में लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी पिता ने बेटी की हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस ने प्रदीप धीमान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही तेज कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।