लक्सर। सावन मास के चलते कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है और शिवभक्त गंगा जल लेकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में कांवड़ियों की सुविधा और सेवा के लिए कोतवाली लक्सर पुलिस ने भी विशेष पहल की है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने सोमवार को नेशनल हाईवे और प्रमुख कांवड़ मार्गों पर श्रद्धालुओं को प्रसाद और शीतल पेय वितरित किए। कांवड़ियों को रोक-रोककर पुलिस कर्मियों ने उनके हालचाल पूछे और ठंडे पानी के साथ फल व मिष्ठान्न का वितरण किया।

पुलिस कर्मियों द्वारा प्रसाद वितरण के दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। यात्रा में शामिल शिवभक्तों ने पुलिस की इस सेवा भावना की सराहना की और कहा कि पुलिस न केवल कानून व्यवस्था संभाल रही है, बल्कि सेवा भाव से श्रद्धालुओं के बीच आस्था का रिश्ता भी जोड़ रही है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस की प्राथमिकता सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता देना भी है। सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कांवड़िए को कोई दिक्कत न हो।
उन्होंने कहा कि लक्सर पुलिस कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सफाई, पानी और यातायात को लेकर भी समुचित इंतजाम किए गए हैं।
कांवड़ियों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सेवा भाव उन्हें यात्रा में नया उत्साह देता है।