सिडकुल थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, सुपारी के लिए तय हुए थे 5 लाख
हरिद्वार । जमीन के लालच और अवैध रिश्तों की खौफनाक कहानी ने एक युवक की जान ले ली। थाना सिडकुल क्षेत्र के डालूवाला मजबता में मिली युवक की लाश की गुत्थी को पुलिस ने महज तीन दिन में सुलझा लिया। हत्या की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की भाभी ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर रची थी।
मामला 18 जुलाई का है, जब सड़क किनारे युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक की शिनाख्त खालाटीरा गांव निवासी नीटू पुत्र भूरी सिंह के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया सिर पर हथियार से वार कर हत्या की बात सामने आई। मृतक के भाई राकेश की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने टीम बनाकर जांच शुरू की।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से संदिग्धों को चिन्हित कर दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर धनौरी रोड के पास से मोटरसाइकिल सवार छोटा पुत्र शाहिद और अकबर पुत्र निन्ना निवासी हजारा ग्रांट को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने नीटू की हत्या की बात कबूल कर सबको चौंका दिया।
छोटा ने पुलिस को बताया कि वह गांव में फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है और फेरी भी लगाता है। करीब दो साल पहले नीटू की भाभी सोनिया से जान पहचान हुई और दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। इसी बीच सोनिया ने अपने देवर नीटू की हत्या की सुपारी छोटे को दी, ताकि देवर की जमीन पर कब्जा किया जा सके। सुपारी के तौर पर पांच लाख रुपये में सौदा तय हुआ।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
17 जुलाई की रात छोटा ने अपने साथी अकबर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। सोनिया ने हैदराबाद से फोन कर हत्या में देरी पर दबाव बनाया। छोटा ने नीटू को ठेकेदार से पैसे दिलाने के बहाने बुलाया। नीटू को विक्की मोपेड पर बैठाकर डालूवाला मजबता के जंगल में ले गए। वहीं पहले अकबर ने गंडासे से नीटू के सिर पर वार किया, फिर छोटा ने भी कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
तीनों आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, विक्की मोपेड, चापड़ और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। मामले में मुख्य साजिशकर्ता महिला समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जमीन हथियाने और अवैध संबंध बनाए रखने के लिए यह साजिश रची गई थी।