लक्सर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में दबोच लिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और चोरी किया गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम लादपुर निवासी फरमान पुत्र अबास ने कोतवाली लक्सर में शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के ही बिलाल ने उसका ट्रैक्टर चोरी कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी और ट्रैक्टर की बरामदगी के निर्देश दिए।
प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और कुशल सुरागरसी व पतारसी करते हुए चंद घंटों में ही आरोपी बिलाल को चोरी हुए ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।