पथरी हरिद्वार जनपद में गौकशी जैसी आपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के तहत पथरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।मंगलवार सांय थाना पथरी पुलिस ने ग्राम ऐथल में छापा मारकर आरोपी इसरार उर्फ भूरा पुत्र हबीब को उसके घेर में गोकशी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस टीम ने मौके से करीब 250 किलोग्राम गौवंशीय मांस और गोकशी में इस्तेमाल किए जाने वाले धारदार औजार बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम ऐथल में कुछ लोग चोरी-छुपे गोकशी कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी पथरी ने फोर्स के साथ तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी।
छापेमारी के दौरान आरोपी इसरार उर्फ भूरा को मौके पर ही गोकशी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से बरामद मांस को सील कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, ताकि कानूनी तौर पर पुख्ता कार्रवाई की जा सके।
थाना प्रभारी पथरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी से पूछताछ कर यह जानकारी जुटाई जा रही है कि इस गोकशी के पीछे कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जनपद में इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोकशी व गौतस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।