ऊधमसिंह नगर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई, जिला ऊधमसिंह नगर में बूथ संख्या-3 पर मतदान किया। खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री ने आम मतदाताओं की तरह पंक्ति में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनके साथ उनकी माताजी श्रीमती बिशना देवी ने भी वोट डालकर लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी निभाई।

मुख्यमंत्री सुबह मतदान केंद्र पहुंचे और पहले अपनी माताजी के साथ मतदान की प्रक्रिया पूरी की। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नजर आए। मुख्यमंत्री के पहुंचने पर वहां मौजूद अन्य मतदाताओं ने भी उन्हें देख उत्साह जताया। मतदान के बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर लोकतंत्र की ताकत को समझाया और अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गांवों के विकास और स्थानीय स्वशासन को सशक्त बनाने का आधार हैं। ‘‘हर मतदाता का एक-एक वोट राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती देने और पंचायतों को अधिक अधिकार संपन्न बनाने में निर्णायक भूमिका निभाता है। इसलिए सभी मतदाता बिना किसी दबाव या भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें,’’ उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्प है। इसके लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे ताकि विकास की योजनाएं गांव-गांव तक प्रभावी ढंग से पहुंच सकें।
इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और सुरक्षा बल के जवान भी तैनात रहे। मतदान केंद्र पर वृद्धों, महिलाओं और युवाओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया।