‘मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ और ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत बड़ी कार्रवाई, 66 नशीले कैप्सूल किए बरामद
लक्सर।हरिद्वार जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत लक्सर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।सुल्तानपुर आदमपुर के क्षेत्र में मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से काफी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत की गई।
सूचना पर कार्रवाई, मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था काला कारोबार
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर आदमपुर क्षेत्र में एक युवक मेडिकल स्टोर की आड़ में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर कोतवाली लक्सर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर 25 जुलाई की देर शाम एक संदिग्ध युवक को दबोच लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से 66 नशीले कैप्सूल बरामद हुए, जिनमें Acetaminophen Tramadol Hydrochloride & Dicyclomine Hydrochloride शामिल हैं। बरामद कैप्सूलों का कुल वजन 38.28 ग्राम बताया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम और पता
पुलिस ने आरोपी की पहचान असद उर्फ गुलफाम पुत्र कुर्बान अली निवासी सुल्तानपुर आदमपुर, कोतवाली लक्सर के रूप में की है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह काफी समय से मेडिकल स्टोर की आड़ में छात्रों और युवाओं को ये नशीली दवाएं सप्लाई कर रहा था।
एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज, न्यायालय में पेशी
कोतवाली लक्सर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के बाद मा0 न्यायालय में पेश किया गया।
नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी
लक्सर कोतवाली प्रभारी के अनुसार, “पुलिस टीमों द्वारा अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। किसी भी सूरत में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और क्षेत्र में गश्त व चेकिंग तेज़ कर दी गई है।
SSP हरिद्वार के निर्देश पर चल रहा है ऑपरेशन लगाम
‘मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ के तहत हरिद्वार जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ‘ऑपरेशन लगाम’ नामक 0विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नशे के सौदागरों की रीढ़ तोड़ना और युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालना है।
जनता से अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने आसपास चल रही संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे से मुक्त करने में सहयोग मिल सके।