आईएमटी चौक के पास दबोचा गया आरोपी, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज, पूछताछ में खोले कई राज
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त नेतृत्व में जनपद पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में थाना सिडकुल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को अवैध चाकू और 12 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को एटीएम ठगी गैंग का सदस्य बता रहा है और कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
आईएमटी चौक से हुआ गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान थाना सिडकुल पुलिस टीम को आईएमटी चौक के पास एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध चाकू और 12 संदिग्ध एटीएम कार्ड बरामद हुए।
ठगी का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जॉनी पुत्र विजयपाल निवासी चंद्रपुर, थाना बड़गांव, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी सूर्य नगर कॉलोनी, रोशनाबाद के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एटीएम बदलकर लोगों के खातों से ठगी करता था। पुलिस अब बरामद एटीएम कार्डों की बैंकों से जानकारी जुटा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इन कार्डों का किन-किन वारदातों में इस्तेमाल किया गया।
थाना सिडकुल में दर्ज हुआ मुकदमा
सिडकुल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
पुलिस ने की अपील
पुलिस ने जनता से अपील की है कि एटीएम या बैंक से संबंधित कार्यों में किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर दें।