एसएससी परीक्षा को टारगेट कर रची थी बड़ी साजिश, नैनीताल पुलिस ने किया भंडाफोड़
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का नैनीताल पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। गिरोह आगामी एसएससी (SSC) परीक्षा को निशाना बनाकर सुनियोजित साजिश रच रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जो उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले हैं।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग हल्द्वानी में परीक्षा से संबंधित फर्जीवाड़ा और तकनीकी उपकरणों के जरिए नकल कराने की योजना बना रहे हैं। इसी आधार पर छापेमारी कर सभी आरोपियों को दबोच लिया गया।
बरामद हुए लैपटॉप, मोबाइल और दस्तावेज
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, डोंगल, और परीक्षा से जुड़े अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि ये लोग एडमिट कार्ड बदलने, ब्लूटूथ डिवाइस से प्रश्न हल कराने और फर्जी अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर भेजने जैसे हाईटेक तरीके अपनाने वाले थे।

पुलिस कर रही नेटवर्क की गहन जांच
पुलिस के अनुसार गिरोह में तकनीकी एक्सपर्ट, फर्जी कैंडिडेट और सेंटर्स पर सेटिंग कराने वाले एजेंट शामिल हैं। गिरोह का नेटवर्क उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार तक फैला हो सकता है। पूछताछ के आधार पर पुलिस अब अन्य संभावित साथियों की तलाश में जुट गई है।
एसएसपी का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने बताया कि परीक्षा प्रणाली को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और इस तरह के असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।