हरिद्वार: पुलिस परिवार व आमजन के लिए एक नई सौगात की शुरुआत सोमवार को पुलिस लाइन में हुई, जहां जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हाईटेक लाइब्रेरी के लिए भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की।
यह आधुनिक लाइब्रेरी वी-गार्ड कंपनी सिडकुल के सहयोग से पुलिस लाइन में स्थापित की जा रही है, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी पुस्तकें, डिजिटल स्टडी मैटेरियल, ई-लर्निंग की सुविधाएं और अध्ययन के लिए शांत व अनुकूल वातावरण उपलब्ध रहेगा।
पुलिस परिवार के बच्चों के लिए सौगात
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि यह लाइब्रेरी पुलिस कर्मियों के परिवार विशेषकर युवाओं व बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। “हम चाहते हैं कि हमारे पुलिस परिवार के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में पीछे न रहें,” उन्होंने कहा।

सार्वजनिक उपयोग के लिए भी खुली रहेगी लाइब्रेरी
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह लाइब्रेरी न केवल पुलिसकर्मियों के परिजनों बल्कि आम नागरिकों के लिए भी उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास समाज को शिक्षित व जागरूक बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम हैं।
इस अवसर पर ये अधिकारी रहे मौजूद
भूमि पूजन कार्यक्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी, वी-गार्ड कंपनी के अधिकारी, और पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने इस नवाचार की सराहना करते हुए इसे पुलिस विभाग की सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़ा सराहनीय कदम बताया।
पहल के पीछे एसएसपी डोबाल की सोच
एसएसपी डोबाल द्वारा लगातार पुलिस परिवार के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य व कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जा रही है। हाईटेक लाइब्रेरी उसी कड़ी का एक अभिनव प्रयास है, जो भविष्य में कई पुलिस परिवारों की उम्मीदों का केंद्र बन सकती है।