लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब तेज रफ्तार में आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आईं, लेकिन सभी सुरक्षित हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज गति में थी और चालक का वाहन पर नियंत्रण अचानक टूट गया। हाईवे के जिस हिस्से पर हादसा हुआ वहां पर सड़क किनारे कोई सुरक्षा रेलिंग या बेरिकेड नहीं था, जिससे कार सीधे नीचे खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में लक्सर कोतवाली पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को खाई से बाहर निकलवाया। गाड़ी को क्षति पहुंची है, लेकिन किसी की जान जाने की खबर नहीं है, जोकि बेहद राहत भरी बात रही।
पुलिस के अनुसार हादसे की वजह तेज रफ्तार और ड्राइवर का असंतुलन माना जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है, और हाईवे पर सुरक्षा इंतजामों की भी समीक्षा की जाएगी।