भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 04 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान में हरिद्वार जनपद के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के अनुसार, 04 और 05 अगस्त को जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 05 अगस्त 2025 को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।जारी आदेश के अनुसार 05 अगस्त को निम्न सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहेगी:समस्त आंगनबाड़ी केंद्र,शासकीय विद्यालय,अर्द्धशासकीय विद्यालय,सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय,निजी विद्यालय
यह निर्णय मानसून के दौरान छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
उल्लंघन पर कार्रवाई तय
डीएम मयूर दीक्षित ने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई शिक्षण संस्था आदेश का उल्लंघन करती है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
🌧️ जनता से अपील
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि तेज बारिश की आशंका के चलते बच्चों को घर में ही सुरक्षित रखें और अनावश्यक बाहर न निकलने दें। मौसम से जुड़ी हर जानकारी के लिए अधिकृत सरकारी स्रोतों से अपडेट लेते रहें।