मतलुपुर जैनपुर प्रकरण : सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी फायरिंग की वीडियो, हरिद्वार पुलिस का सख्त एक्शन
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव जैनपुर खुर्द में बच्चों के मामूली विवाद ने रविवार को उस वक्त खतरनाक मोड़ ले लिया जब एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट के बाद जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए कुछ ही घंटों के भीतर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी गुलशेर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
घर में घुसकर की गई फायरिंग
पीड़ित अजरम पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द ने कोतवाली लक्सर में तहरीर दी थी कि गांव के गुलशेर और उसके साथियों ने उनके घर में घुसकर पहले तो गाली-गलौज की, फिर मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
आरोपी की गिरफ्तारी पर गांव में ली लोगो राहत की सांस
पुलिस ने आरोपी गुलशेर पुत्र परवश निवासी जैनपुर खुर्द को घटना के कुछ ही घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर ने बताया कि गुलशेर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गुंडागर्दी और कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। गांव में अब शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस पूरी सतर्कता के साथ नजर बनाए हुए है।