हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे से दबोचा गया शातिर खानाबदोश चोर, पुलिस ने चोरी का माल किया बरामद
कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में बंद घरों की रेकी कर लाखों की चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी सूरज कुमार वर्मा को पुलिस ने हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब 20 लाख रुपये की ज्वैलरी और चोरी किया गया म्यूजिक सिस्टम भी बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी एक खानाबदोश की तरह जीवन जीता था। दिनभर शहर में घूमकर बंद मकानों की रेकी करता था और रात में गंगा घाटों पर सो जाता था, ताकि लोगों को शक न हो। मौके की तलाश में रहते हुए वह सुनसान घरों को अपना निशाना बनाता था।
पहले भी जा चुका है जेल
जांच में खुलासा हुआ है कि सूरज कुमार वर्मा पहले भी कई चोरी के मामलों में जेल की हवा खा चुका है। उसकी आदतें बिल्कुल पेशेवर चोरों जैसी हैं। चोरी की गई ज्वैलरी और सामान को ठिकाने लगाने से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिस की सतर्कता लाई रंग
बीते दिनों क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई थी। गश्त के दौरान हाईवे पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को रोका गया। पूछताछ में जब वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका तो उसकी तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में सोने-चांदी की ज्वैलरी और अन्य सामान मिला।
ज्वैलरी लौटाई जाएगी असली मालिक को
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद की गई ज्वैलरी की पहचान चोरी हुए मकान के मालिकों द्वारा की जा रही है। पुष्टि के बाद सामान को विधिक प्रक्रिया के तहत उन्हें सौंपा जाएगा।
कोतवाली प्रभारी का बयान
“आरोपी बेहद शातिर है और घूम-घूम कर रेकी करता था। गश्त टीम की सतर्कता से उसे जल्द पकड़ लिया गया। जनता से अपील है कि घर बंद करने से पहले पड़ोसियों को सूचित करें और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करें।”