हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी के तहत एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो शिव भक्त के वेश में चंडीघाट क्षेत्र में घूम रहा था। आरोपी भगवा वस्त्र पहनकर खुद को “त्रिकालदर्शी बाबा” बताता था। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके खिलाफ नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज पाया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान दीपक सैनी पुत्र रणवीर सिंह, निवासी सुभाष नगर, ज्वालापुर के रूप में हुई है। वह नीलकंठ बाबा के रूप में खुद को प्रचारित कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए साधु का वेश धारण कर क्षेत्र में घूम रहा था।
पुलिस को संदेह हुआ तो घेराबंदी कर पकड़ा
चंडीघाट क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को भगवा वस्त्र पहने एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पूछताछ करने पर वह घबरा गया और गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस उसे कोतवाली ले गई, जहां खुलासा हुआ कि उसके खिलाफ पहले से थाना श्यामपुर में दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज है।

नाबालिग को दी थी मनोकामना पूरी करने की लालच
आरोप है कि आरोपी ने एक नाबालिग बच्ची को मनोकामना पूरी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने बाबा का वेश अपनाया और चंडीघाट क्षेत्र में खुद को ‘परम ज्ञानी’ व ‘ बाबा’ बताने लगा।
इन धाराओं में हैं मुकदमे दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दीपक सैनी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें पोक्सो एक्ट,दहेज उत्पीड़न,मारपीट,धार्मिक भावनाएं भड़काने,बलवा और शांतिभंग जैसे केस शामिल हैं।हरिद्वार के साथ-साथ सहारनपुर में भी उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।
संयुक्त टीम ने रची गिरफ्तारी की रणनीति
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर और सीआईयू की संयुक्त टीम ने योजना बनाकर आरोपी को धर दबोचा। इस दौरान एसपी सिटी व सीओ सिटी ने निगरानी की। पुलिस अब आरोपी के अन्य पीड़ितों की पहचान में जुट गई है।
पुलिस ने की अपील
हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऐसे ढोंगी बाबाओं से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ऑपरेशन कालनेमी के तहत ऐसे सभी अपराधियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जा रही है।