लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर जीतपुर गांव में हुए हत्या कांड का लक्सर पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। वारदात के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी दीपक पुत्र रामअवतार खेतों और ट्यूबवेल में छिपकर बैठा था, लेकिन पुलिस की सटीक घेराबंदी और लगातार चलाए गए तलाशी अभियान से वह बच नहीं सका। रविवार को आरोपी को ब्रहमपुर रोड पर बने एक ट्यूबवेल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून से सनी कमीज, हत्या में प्रयुक्त डंडा और मृतक का मोबाइल भी बरामद किया।

शराब पीते समय हुआ विवाद
पुलिस के मुताबिक, नौ अगस्त की रात मृतक राजेश ने आरोपी को शराब पीने के लिए अपने घर बुलाया था। इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर दोनों में बहस हो गई। मृतक ने आरोपी के पिता को लेकर अपशब्द कहे और घर से जाने के लिए कहा। इससे गुस्साए दीपक ने घर जाकर डंडा उठाया और लौटकर चारपाई पर बैठे राजेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल राजेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

झोपड़ी में बिताई रात, भागने की थी फिराक
हत्या के बाद आरोपी खेतों के रास्ते भागकर भिक्कमपुर से फतवा रोड की ओर चला गया। पानी से भरे खेत के पास बनी एक झोपड़ी में उसने रात गुजारी। सुबह होते ही वह ब्रहमपुर रोड के ट्यूबवेल पर जा छिपा, जहां से वह आने-जाने वालों पर नजर रख रहा था, ताकि किसी भरोसेमंद व्यक्ति से पैसे लेकर दूर भाग सके।
एसएसपी के निर्देश पर गठित हुई टीम
मृतक के भतीजे शुभम कुमार की तहरीर पर कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी देहात शेखर सुयाल के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की। टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर फील्ड यूनिट से साक्ष्य जुटाए और आरोपी के भागने के संभावित रास्तों की घेराबंदी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

गांव में पुलिस कार्रवाई की सराहना
लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। गांव में पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की है और राहत की सांस ली है।