लक्सर विधानसभा स्थित अचीवर्स मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत लक्सर विधायक मो.शहजाद व ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। तिरंगे को सलामी देने के बाद विद्यार्थियों और स्टाफ ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।

विद्यालय में आयोजित समारोह में बच्चों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। बच्चों ने जहां भाषण और कविताओं के माध्यम से आजादी के मतवालों को याद किया, वहीं समूह नृत्य और नाटक के माध्यम से भारत के गौरवशाली इतिहास की झलक भी दिखाई।

विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सोनम कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “आजादी हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान का परिणाम है। हमें इस अमूल्य आजादी को संभाल कर रखना है और देश निर्माण में अपना योगदान देना है।”

विद्यालय प्रबंधक गुड्डू कुमार ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,
“स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाने वाला दिन है। हमें न केवल अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए, बल्कि अपने कर्तव्यों का भी पूरी निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए। यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिठाइयां वितरित की गईं। विद्यालय अध्यक्ष सचिन कुमार, शिक्षकगण शिवानी,रूपल कुमारी,खुशी,शिखा कुमारी,अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सहित इस मौके पर राजेश, किलोपाल मंडल अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण, राजेंद्र सिंह,जयपाल कार्यक्रम संचालक चतर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।