देहरादून। देहरादून और बहादराबाद में किसानों के साथ हुई घटना पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किसानों पर कार्रवाई निंदनीय है और यह उनके सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली है।
प्रमोद खारी ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और उनकी आवाज़ को दबाने की हर कोशिश लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों की हर जायज़ मांग—चाहे स्मार्ट मीटर का विरोध हो, फसलों का उचित मूल्य हो या अन्य समस्याएँ—मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुँचाई जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि धामी सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, शून्य ब्याज पर कृषि ऋण और फसल बीमा योजना जैसी योजनाएँ इसी दिशा में बड़े कदम हैं।
प्रमोद खारी ने कहा कि वे किसानों के दुख-सुख में सहभागी हैं और उनकी आवाज़ को देहरादून से दिल्ली तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अपील की कि सभी लोग एकजुट होकर ऐसा उत्तराखंड बनाएं, जहाँ किसान सशक्त और समृद्ध हों।




