ज्वालापुर में जनता ने पकड़ा, पुलिस ने की कार्रवाई, एक लाल रंग की गाय बरामद
हरिद्वार (ज्वालापुर)। ज्वालापुर थाना क्षेत्र में गाय चोरी की साजिश रच रहे दंपती को ग्रामीणों की सजगता से रंगे हाथ पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने दोनों को मौके पर ही दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक लाल रंग की गाय बरामद की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया।
घटना ऐसे हुई
शनिवार देर रात जटवाड़ा पुल नहर पटरी पर एक दंपती संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। ग्रामीणों को शक हुआ और जब उन्होंने पूछताछ की तो गाय चोरी की बात सामने आई। इसी बीच पीड़ित आमिर हमज़ा पुत्र अली अहमद निवासी गैडी खाता गुर्जर बस्ती, श्यामपुर (वर्तमान पता जटवाड़ा पुल, नहर पटरी, गुर्जर डेरा, ज्वालापुर) ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी गाय चोरी की जा रही है।

सूचना पर ज्वालापुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। ग्रामीणों ने आरोपी पति-पत्नी को पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी फुल सिंह पुत्र सुरजा,(नाम गोपनीय), पत्नी फुल सिंह, निवासी ग्राम सिमली, थाना लक्सर, जिला हरिद्वार जिनसे एक गाय (लाल रंग की) बरामद की गई है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच की जाएगी कि पहले भी उन्होंने इस तरह की कोई वारदात की है या नहीं। दोनों के आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है।