हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र में स्कूटी सवार बदमाशों ने होटल पूछने के बहाने गाजियाबाद निवासी यात्री को जंगल की ओर ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
29 अगस्त को पीड़ित प्रशांत त्यागी निवासी गाजियाबाद (उ.प्र.) ने कोतवाली नगर पहुंचकर तहरीर दी। उन्होंने बताया कि वे हरिद्वार में होटल का पता पूछ रहे थे तभी दो अज्ञात युवक स्कूटी से आए और खुद को होटल तक छोड़ने की बात कहकर साथ ले गए। कुछ दूर जंगल की ओर ले जाकर आरोपियों ने उन्हें धमकाया और उनका आईफोन मोबाइल लूट लिया।
मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा बनाम अज्ञात दर्ज कर जांच शुरू की।
एसएसपी ने दिया अल्टीमेटम
घटना की जानकारी पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम को 24 घंटे के भीतर खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और सुराग जुटाकर 30 अगस्त को लाल कोटी जाने वाले रोड पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी सागर लोधी पुत्र जयराम लोधी, निवासी सरकारी स्कूल के पास, हरिपुर कला, थाना रायवाला, देहरादून (आयु 26 वर्ष), विजय देवली पुत्र स्व. जगन्नाथ प्रसाद देवली, निवासी इंटर कॉलेज के पास, हरिपुर कला, थाना रायवाला, देहरादून (आयु 34 वर्ष) से लुटे हुए मोबाइल भी बरामद किए -एक मोबाइल फोन (REDMI, मॉडल 24048RN6CI)
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।