हरिद्वार/रुड़की। कोतवाली रुड़की पुलिस ने चैन स्नैचिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपी ऋतिक को दबोच लिया है। आरोपी 27 अगस्त को अपने साथी के साथ मिलकर एक महिला की सोने की चैन छीनकर फरार हुआ था। इस मामले में पहले पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ऋतिक के साथी बादल को गिरफ्तार किया था, जबकि ऋतिक मौके से भाग निकला था।
क्या था मामला
27 अगस्त को कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में पीरबाबा कॉलोनी नहर पटरी पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक महिला से सोने की चैन झपट ली थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की।

पुलिस मुठभेड़ और गिरफ्तारी
29 अगस्त को सोनाली पार्क के पास चेकिंग कर रही पुलिस पार्टी पर बदमाशों ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी बादल को धर दबोचा था। उसके पास से ₹29,500 की नगदी बरामद हुई थी। इस दौरान ऋतिक मौके से भागने में सफल हो गया था, जिस पर आर्म्स एक्ट और फायरिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
फरार आरोपी ऋतिक दबोचा गया
पुलिस टीम ने 31 अगस्त को सोनाली पार्क क्षेत्र में घेराबंदी कर ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में पुलिस ने महिला से छीनी गई सोने की चैन, वारदात में प्रयुक्त तमंचा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
ऋतिक पुत्र राजेश, निवासी ग्राम दगडोली थाना नागल जिला सहारनपुर (उ.प्र.), फिलहाल शक्ति विहार थाना गंगनहर, जिला हरिद्वार में रह रहा था।
बरामदगी-एक देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस,एक सोने की चैन,एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।