रूड़की क्षेत्र के पिरान कलियर में हजरत मखदूम अली अहमद साबिर साहब के पवित्र दरबार में 757वां वार्षिक उर्स मेला शुरू हो गया है। मेले में देश-विदेश से बड़ी संख्या में जायरीन पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं।

मेला क्षेत्र को चार जोन और 13 सेक्टर में बांटा गया है। 24 अस्थायी पुलिस चौकियां और 11 वॉच टावर बनाए गए हैं। साथ ही करीब 100 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि हर गतिविधि पर नज़र रखी जा सके। एसपी देहात ने जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की और सीओ रुड़की की मौजूदगी में मेले में तैनात पुलिस बल को हज हाउस में ब्रीफ किया।

सुरक्षा व्यवस्था
नहर घाट और बावन दर्रा पर डूबने की घटनाओं की रोकथाम के लिए PAC आपदा राहत तैराक दल और जल पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं। लंगरों में आगजनी रोकने के लिए चार जगह फायर यूनिट की टीमें मौजूद रहेंगी। जेबकटों पर नकेल कसने के लिए जेब कतरा स्क्वाड और महिलाओं व किन्नरों की सुरक्षा के लिए अलग स्क्वाड तैनात किया गया है। इसके अलावा बच्चों के गुम होने और खोई-पाई वस्तुओं की तलाश के लिए खोया-पाया केंद्र स्थापित किया गया है।

ट्रैफिक प्लान
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में सात पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। 4 से 9 सितंबर तक बड़े और भारी वाहनों का प्रवेश मेला क्षेत्र में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। रहमपुर रोड, मेहवड़ पुल के नीचे, धनौरी NIC कॉलेज ग्राउंड, बेडपुर चौक और कलियर चौक के पास खाली भूमि पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उर्स मेले को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सहयोग करें।