हरिद्वार। नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के अंतर्गत हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन पर थाना पथरी पुलिस ने सायंकालीन चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 115 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार, थाना पथरी पुलिस टीम ने 3 सितंबर को गुर्जर बस्ती तिराहा, साधना सदन कृषि फार्म गेट के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक स्कूटी सवार संदिग्ध को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान पप्पू पुत्र सिमरू निवासी धनपुरा, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार, उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले दो से तीन महीनों में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस स्वयं निकालकर और आसपास के लोगों से खरीदकर एकत्रित करता रहा है। आरोपी इस चरस को पुरकाजी क्षेत्र में सप्लाई करने जा रहा था।
पुलिस ने स्कूटी को भी सीज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना पथरी में मुकदमा अपराध संख्या 518/25, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।