रुड़की। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए महज छह घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूटी गई 40 हजार रुपये की नगदी और वारदात में प्रयुक्त बुलेट बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि नशे की लत पूरी करने के लिए दोनों युवकों ने सेवानिवृत्त जिला गन्ना अधिकारी को निशाना बनाया था।

तीन सितंबर को सेवानिवृत्त जिला गन्ना अधिकारी ऋषिपाल सिंह, निवासी सुभाषनगर रुड़की, पंजाब नेशनल बैंक रामनगर से अपनी पेंशन की राशि 40 हजार रुपये निकालकर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गणेश वाटिका डाकघर के पास बुलेट सवार दो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और नगदी व बैंक से संबंधित दस्तावेज लूट लिए।
मामले की सूचना पर सक्रिय हुई गंगनहर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित की। पुलिस ने सघन जांच करते हुए पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दोनों आरोपियों को केएलडीएवी इंटर कॉलेज गेट के पास से दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त बुलेट और 40 हजार रुपये की नगदी बरामद कर ली गई।
आरोपियों की पहचान यश अग्रवाल (23 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय अमरीश अग्रवाल और शिवा सैनी (25 वर्ष) पुत्र नरेश सैनी, दोनों निवासी राजेंद्रनगर, रुड़की के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे के आदी हैं और लत पूरी करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल दोनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।