एनडीपीएस एक्ट में दर्ज मुकदमे से बचने के लिए शहर छोड़ने की फिराक में था आरोपी
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में पुलिस ने एक और ऐसे मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है, जो दवाइयों की दुकान की आड़ में नशीले कैप्सूलों की तस्करी करता था। आरोपी लंबे समय से एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए शहर छोड़ने की योजना बना रहा था। मगर, पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से वह भागने से पहले ही दबोच लिया गया।

पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर नकेल कसने के लिए लगातार सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक टीम गठित कर वांछित आरोपी की तलाश शुरू की थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि सुल्तानपुर लक्सर निवासी फरमान शहर छोड़ने की तैयारी में है। घेराबंदी कर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
मेडिकल शॉप की आड़ में चल रहा था नशे का धंधा
आरोपी फरमान, पुत्र इकबाल निवासी अलीचौक सुल्तानपुर आदमपुर, लक्सर क्षेत्र में फरमान मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान चलाता था। स्थानीय लोगों को भी संदेह था कि वह मेडिकल की आड़ में नशीले पदार्थ बेच रहा है। जांच में यह तथ्य सही साबित हुआ और उस पर NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
दर्ज मुकदमा और आगे की कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने बताया कि फरमान की गिरफ्तारी से नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है।
पुलिस का सख्त संदेश
कोतवाली लक्सर पुलिस का कहना है कि नशे का कारोबार समाज के लिए खतरा है और जिले में इस तरह के अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। नशीले पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों की धरपकड़ लगातार जारी रहेगी