मौके से पांच आरोपी फरार, गोकशी के उपकरण और जीवित गाय भी पकड़ी गई
हरिद्वार। गंगनहर पुलिस ने गोकशी और अवैध पशु तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने ग्राम सफरपुर में छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि पांच आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 950 किलो गौमांस, गोकशी के उपकरण और एक जीवित गाय बरामद की।

मुखबिर की सूचना पर दी दबिश
कोतवाली गंगनहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सफरपुर निवासी गुलशेर अपने घर के सामने परिवार और अन्य लोगों के साथ गोकशी कर रहा है। इस पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम गांव पहुंची और गुलशेर के प्लॉट पर दबिश दी तो वहां गोकशी होती मिली। पुलिस को देखकर अफरा-तफरी मच गई और कई आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने तीन को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान इस्तकार पुत्र मोहम्मद उमर, उम्र 56 वर्ष, निवासी ग्राम सफरपुर,महिला आरोपिता, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम सफरपुर, महिला आरोपिता, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम सफरपुर
भारी मात्रा में बरामदगी
पुलिस ने मौके से 950 किलो गौमांस, गोकशी के उपकरण और एक जीवित गाय बरामद की। इस बरामदगी से साफ है कि आरोपित बड़े पैमाने पर गोकशी कर रहे थे।

पुलिस की सख्ती और संदेश
एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट कहा कि जिले में गोकशी और गो-तस्करी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फरार पांच आरोपितों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी गोकशी या गो-तस्करी जैसी अवैध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।