हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस विभाग में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेशानुसार बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। इस दौर में 11 निरीक्षक और 10 उपनिरीक्षक को नई तैनाती दी गई है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तुरंत अपने नए पदों पर पहुंचकर कार्यभार संभालें।

एसएसपी डोबाल ने बताया कि ये तबादले कानून व्यवस्था को बनाए रखने और विभागीय कामकाज को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। निरीक्षक और उपनिरीक्षक को उनकी दक्षता और अनुभव के आधार पर विभिन्न थानों और क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों को नए स्थानों पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया गया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के नियमित तबादले कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ पुलिस विभाग की कार्यकुशलता को भी बढ़ाते हैं।
तबादला सूची में शामिल प्रमुख अधिकारी:11 निरीक्षक,10 उपनिरीक्षक

एसएसपी डोबाल ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपनी नई तैनाती में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक जिम्मेदारियों का पूर्ण रूप से पालन करें।