हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत कोतवाली नगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में 06 सितंबर को ऋषिकुल मैदान के पास गश्ती के दौरान पुलिस ने टार्च की रोशनी में एक स्विफ्ट डिजायर कार को देखा।
पुलिस ने बताया कि वाहन में बैठे ड्राइवर आकिल हुसैन को देखकर वह घबराया और हड़बड़ाते हुए इधर-उधर की बातें करने लगा। तत्परता से पुलिस ने उससे पूछताछ की और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 4 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय हरिद्वार में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।
अरोपी से 4 किलो 150 ग्राम गांजा, एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है।
आरोपी का नाम आकिल हुसैन, पुत्र साबिर हुसैन, निवासी गांव रूकन्दी सराय, तुरतीपुरा, कोतवाली रूकन्दी सराय, जिला सम्भल, उम्र 55 वर्ष।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। हरिद्वार पुलिस प्रदेश में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। अधिकारियों ने कहा कि तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी हाल में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि ऐसे अभियान से युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि अगर उन्हें नशे या मादक पदार्थों से जुड़ी किसी गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत सूचना दें।
यह बरामदगी न केवल हरिद्वार पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस लगातार सक्रिय और सजग है।