लक्सर। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने मंगलवार को लक्सर क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर्स पर शिकंजा कसा। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर 185 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया।
जांच के दौरान कई मेडिकल स्टोर्स में अनियमितताएं सामने आईं। इस पर पुलिस ने संचालकों को सख्त लहजे में फटकार लगाई और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पुलिस ने सभी मेडिकल स्टोर मालिकों को पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया।
साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्टोर पर नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साफ कर दिया कि मेडिकल स्टोर का संचालन उसी व्यक्ति द्वारा होना चाहिए, जिसके नाम पर उसका रजिस्ट्रेशन है।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मेडिकल कारोबारियों में हलचल मच गई है। अधिकारियों का कहना है कि देवभूमि को नशे के जाल से बचाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।