लक्सर क्षेत्र के टिक्कमपुर स्थित द जीनियस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ने एक बार फिर साबित किया है कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उसके छात्र अव्वल हैं। बहादराबाद ब्लॉक में आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला।

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, लेकिन द जीनियस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के खिलाड़ियों ने मेहनत और लगन के बल पर कई प्रतियोगिताओं में बाज़ी मारी।
100 मीटर दौड़ (बालिका): जीनत प्रथम स्थान।
100 मीटर दौड़ (बालक): आदित्य प्रथम, अतुल द्वितीय स्थान।
600 मीटर दौड़ (बालक): राहिब तृतीय स्थान।
खो-खो (बालिका टीम): आकृति, अनु, असमा, गोरगी, लारी, लक्ष्मी, सना और जीनत ने शानदार प्रदर्शन दिखाया।
खो-खो (बालक टीम): अब्दुल रियाज, हारुम, देव, नरदीप, राहिब, अब्दुल मन्नान, आयुष कुमार और कृष ने बेहतरीन खेल दिखाया।
कबड्डी टीम: कैप्टन आदित्य के नेतृत्व में अतुल, वाशु, प्रियांशु, नितिन, वंसत, अब्दुल रियूज़, उमेर, राहिब, नरदीप और हारुम ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इन खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो और दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर कई पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया।
प्रबंधन और अभिभावकों की खुशी
स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने बच्चों की सफलता पर गर्व जताया। प्राचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का नतीजा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाएंगे।

वहीं, बच्चों की सफलता पर अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों ने भी खुशी जताई और विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।