लक्सर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की गलियां अंधेरे में नहीं डूबेंगी, बल्कि रोशनी से जगमगाएंगी। वरिष्ठ समाजसेवी और नेता प्रमोद खारी ने शनिवार को गंगदासपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को 100 स्ट्रीट लाइटें सौंपकर क्षेत्र को रोशन करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया।

लंबे समय से लक्सर क्षेत्र के विकास और जनहित के कार्यों में सक्रिय प्रमोद खारी ने कहा कि उनका संकल्प है – लक्सर विधानसभा का हर गांव और हर गली उजाले से भरना, ताकि ग्रामीण सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन जी सकें।

प्रमोद खारी की कार्यशैली सिर्फ विकास कार्यों तक सीमित नहीं रही है। चाहे आपदा पीड़ित परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाना हो, गरीब बच्चों को निशुल्क किताबें उपलब्ध कराना हो, या शिक्षा व मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को दूर करना – हर जगह वे जनसेवा की अग्रिम पंक्ति में खड़े नज़र आते हैं।
गंगदासपुर में स्ट्रीट लाइट वितरण के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला। लोगों ने कहा कि खारी ऐसे जनसेवक हैं, जिनकी लक्सर को सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। ग्रामीणों ने यह भी माना कि इस पहल से न सिर्फ गांवों में रोशनी पहुंचेगी, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने इस कदम का स्वागत किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि विकास की यही रफ्तार जारी रही, तो लक्सर विधानसभा क्षेत्र जल्द ही एक आदर्श क्षेत्र बनकर उभरेगा।