हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी गाँव की रहने वाली शहजादी अंसारी एक साधारण से परिवार की रहने वाली लड़की ने अंग्रेजी विषय मे पीएचडी करके पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।वही कहते हैं कि शिक्षा से बढ़कर कोई शक्ति नहीं होती और अगर बेटियां संकल्प ले लें तो हर कठिनाई आसान हो जाती है। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र की होनहार बेटी शहजादी अंसारी ने यह सच कर दिखाया। उन्होंने अंग्रेजी विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार का गौरव बढ़ाया, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया।

शहजादी अंसारी ने लगातार संघर्ष, कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। शोध कार्य के दौरान उनके द्वारा कई पुस्तकें भी लिखी गई।और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कई शोध पत्रों को शिक्षाविदों ने सराहा है। आज वे क्षेत्र की उन बेटियों के लिए मिसाल बन चुकी हैं, जो बड़े सपनों को साकार करने का हौसला रखती हैं।

शहजादी का कहना है कि यह सफलता उनके माता-पिता के सहयोग और गुरुओं के आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है और बेटियों को कभी कमजोर न समझा जाए।

क्षेत्रवासियों ने भी शहजादी की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभाशाली बेटियां समाज की धरोहर होती हैं। कई सामाजिक संगठनों ने उन्हें सम्मानित करने की भी घोषणा की है।
आज पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है—क्योंकि शहजादी अंसारी ने साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।