लक्सर। समाज सेवा और जनहित के उद्देश्य से गुरुवार को श्री सीमेंट फैक्ट्री लक्सर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री फाउंडेशन के तत्वावधान में प्लांट हेड (एचआर) शिवराज सिंह के नेतृत्व में हुआ। शिविर में फैक्ट्री के वर्करों और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्लांट हेड एचआर शिवराज सिंह ने कहा कि रक्तदान ऐसा अमूल्य दान है जो किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले शिविर का लक्ष्य 150 से 200 यूनिट रक्त संग्रह करना रखा गया है। उन्होंने कहा कि रक्त बाजार से खरीदा नहीं जा सकता, यह तभी उपलब्ध होता है जब कोई व्यक्ति रक्तदान करता है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं और गंभीर बीमारियों के इलाज के दौरान रक्त की आवश्यकता को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

रक्त केंद्र जिला चिकित्सालय हरिद्वार से पहुंचे डॉ. रविन्द्र चौहान ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन यूनिट अलग-अलग घटक – पीआरबीसी, प्लेटलेट और प्लाज्मा प्राप्त किए जा सकते हैं, जिससे लगभग तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि 18 से 35 वर्ष तक का स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में चार बार रक्तदान कर सकता है और नियमित रक्तदान दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।

कार्यक्रम में फैक्ट्री से अश्वनी कुमार शर्मा सहित रक्त केंद्र टीम से कैलाश चंद, दिनेश लाखेड़ा, उमेश सैनी, अकलिम, मनोज, बेबी सैनी, रैना नैय्यर, दीपक, अनामिका, सोनाली और अम्बिका मौजूद रहे।