लक्सर। श्री सीमेंट लिमिटेड लक्सर परिसर में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के प्रवर्तन अधिकारी टी.आर. शाह ने किया। कार्यशाला में कंपनी के सभी स्टाफ मेंबर्स और कामगारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस दौरान टी.आर. शाह ने बताया कि 1 अगस्त 2025 के बाद औद्योगिक इकाइयों में युवाओं को रोजगार देने पर श्रमिक और उद्यमी दोनों को केंद्र सरकार की ओर से विशेष छूट देने का प्रावधान है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 अगस्त 2025 को पहली बार नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को एक माह की औसत वेतन 15,000 रुपये तक देय होगी। वहीं नियोक्ताओं को नियमों के अनुसार 1,000,2,000 एवं 3,000 रुपये प्रतिमाह की छूट प्राप्त होगी।
प्लांट हेड एचआर शिवराज सिंह ने प्रवर्तन अधिकारी टी.आर. शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं कर्मचारियों और उद्यमियों दोनों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कामगारों ने अपने सवाल पूछे जिनका प्रवर्तन अधिकारी ने विस्तार से समाधान किया। सभी प्रतिभागियों ने जानकारी प्रदान करने के लिए श्री टी.आर. शाह का तहे दिल से धन्यवाद किया।