डबल बेड, कंबल, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत सभी जरूरी सामान किया पूरा इंतज़ाम
लक्सर। सामाजिक संस्था कलाम टीम फाउंडेशन ने एक गरीब मजदूर की बेटी की शादी में मदद कर फिर साबित कर दिया कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। सुल्तानपुर गाँव में रहने वाली बिना मां की बेटी की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। शादी की तैयारी में परिवार असमर्थ था, तभी कलाम टीम फाउंडेशन ने आगे आकर बेटी की शादी में ज़रूरी सामान भेंट किए।
संस्था की ओर से बेटी के ब्याह में डबल बेड, कंबल, प्रेस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक व घरेलू सामान दिया गया। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों की आँखें भर आईं और लोगों ने कहा कि फाउंडेशन ने वाकई एक बेटी का बोझ हल्का कर दिया है।

फाउंडेशन के अध्यक्ष आज़म अली कलाम ने कहा— “कन्यादान सबसे बड़ा पुण्य का काम है। हमारी संस्था का मकसद यही है कि कोई गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी में अकेला महसूस न करे। जब तक हम हैं, कोई मजदूर या गरीब यह सोचकर निराश न हो कि उसका सहारा नहीं है।”

ग्रामीणों ने संस्था की दिल खोलकर सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यों से समाज में भाईचारे और इंसानियत की मिसाल कायम होती है। लोगों ने यह भी अपील की कि हर सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।