लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव में पांच साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने 65 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र गांव के व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही राजकुमार ने उसकी पांच वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ की है। परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 21 सितंबर को मुकदमा पंजीकृत किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।

एसएसपी हरिद्वार ने मौके की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 24 सितंबर को आरोपी राजकुमार पुत्र बिनारसी निवासी सीमली को दबोच लिया।कार्यवाही के तहत आरोपी के खिलाफ धारा 74 बीएनएस और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।