हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र के कटारपुर फायरिंग मामले में हरिद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी अनुज को भट्टा तिराहे पथरी के पास से दबोच लिया और उसके कब्जे से देशी तमंचा 315 बोर तथा जिन्दा कारतूस बरामद किए।
जानकारी के अनुसार, 25 सितंबर की शाम लगभग 7:30 बजे ग्राम कटारपुर निवासी अनुज ने मामूली विवाद को लेकर पार्टी के दौरान अर्जुन पुत्र सुरेंद्र पर फायर किया। घायल अर्जुन को उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घटना की शिकायत अर्जुन की पत्नी ने थाना पथरी में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
पुलिस की सक्रियता के चलते मुख्य आरोपी अनुज को गिरफ्तार किया गया और तमंचा बरामद किया गया। अभियोग में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम अनुज, पुत्र पोपिन्द्र, ग्राम कटारपुर, उम्र 20 वर्ष हैं।आरोपी से देशी तमंचा 315 बोर, जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया गया हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में कानून-व्यवस्था मजबूत होने की धारणा बनी और स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं।