हरिद्वार / रानीपुर। नशे में धुत पति ने पत्नी को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के 24 घंटे के अंदर रानीपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचकर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया।
लेबर कॉलोनी सेक्टर-5 BHEL निवासी मंजू देवी (40) की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना 28 सितम्बर की देर रात पुलिस को मिली। परिजन उसे मेला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रानीपुर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए। कोतवाली में मुकदमा संख्या 404/25 प्रभावी धाराओं में दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
पुलिस की मेहनत रंग लाई। 29 सितंबर की रात मुखबिर की सूचना पर टीम ने आरोपी घनश्याम पुत्र रतिराम (42), निवासी लेबर कॉलोनी सेक्टर-5 BHEL को सेक्टर-5 स्टेडियम के पास से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने नशे की हालत में विवाद के दौरान पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले के खुलासे पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की।