48 Views
लक्सर कोतवाली क्षेत्र थाना खानपुर पुलिस और एसटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बालावाली चेक पोस्ट खानपुर से अवैध स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करो को गिरफ्तार किया है। नशे के धंधे बाज़ समाज के दुश्मन जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने 400 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है,दोनों स्मैक तस्कर आजम पुत्र नूरहसन व अशरफ पुत्र मुनफैद पथरी थाना क्षेत्र के बुड्ढाहेडी गांव के रहने वाले हैं पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया वह बरेली से स्मैक लाकर शहर में युवाओं को सप्लाई करते थे और बरामद स्मैक को भी वह पथरी थाना क्षेत्र के कासमपुर गांव निवासी फिरोज को देने जा रहे थे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।