लक्सर। तहसील क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कलां गाँव में शुक्रवार को प्रशासन ने अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 41 कब्ज़ों को हटाया। तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला और भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली लक्सर पुलिस भी मुस्तैदी के साथ तैनात रही। तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि गाँव के 47 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ धारा 122 बी के तहत कार्रवाई की गई थी, जिनमें से 6 प्रकरणों पर जिलाधिकारी स्तर से पुनर्विचार का निर्देश जारी हुआ है। शेष 41 अवैध कब्जों को नोटिस अवधि पूरी होने के बाद ध्वस्त किया गया।

प्रशासन ने करीब 20 दिन पहले ही सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया था, जिसमें स्पष्ट चेतावनी थी कि तीन अक्टूबर को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी विकल्प दिया गया था कि निर्धारित तारीख से पहले यदि कोई स्वयं अतिक्रमण हटाना चाहे तो ऐसा कर सकता है।

कार्रवाई शुरू होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में स्थिति शांतिपूर्ण रही। ग्रामीण इलाकों में इस सख्ती को लेकर चर्चा तेज है और प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।