हरिद्वार: दीपावली से पहले जनपद हरिद्वार में बड़े स्तर पर थाना व चौकी प्रभारियों के बंपर तबादले किए गए हैं।मंगलवार देर रात को ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने थाना और चौकी प्रभारियों समेत सब इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर का बड़े स्तर पर ट्रांसफर किया।

सूत्रों के मुताबिक, जिन चौकियों में लंबे समय से इंचार्ज तैनात थे, उन्हें अब बदला गया है। कई अनुभवी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, वहीं कुछ को संवेदनशील क्षेत्रों से हटाया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि यह कदम पुलिस व्यवस्था को और बेहतर बनाने और कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से उठाया गया है। तबादलों के बाद नई तैनाती वाले चौकी इंचार्जों को जल्द ही कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

स्थानीय स्तर पर इन तबादलों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई चौकियों पर नए इंचार्ज के आने से लोगों में उम्मीदें भी जगी हैं कि अब क्षेत्र में गश्त और नियंत्रण व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।