लक्सर नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में साबिर फरीदी विकास समिति ने आज मदरसा दारूल इस्लाम ईदगाह सुल्तानपुर आदमपुर में कैंप लगाकर सभी बच्चों व ग्राम वासियों के साथ पॉलीथिन व नशा मुक्ति के प्रति जागरुकता अभियान चलाया गया।जिसमें अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान ने कहा कि हमें पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए सिंगल यूस पॉलिथीन से मिट्टी की गुणवत्ता को खराब करता है,और पानी को दूषित करता है क्योंकि हर कैटिगरी के प्लास्टिक में रंग, कैमिकल आदि होते हैं। हमारे घरों के कचरे से लेकर पड़ोस के कूड़ेदान तक सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे में सबसे ज्यादा होता है। यही कचरा नालों से बहकर नदियों और समुद्र तक पहुंचता है।जोकि पर्यावरण को प्रदूषित है, इसी के साथ साथ बरसात में नाले व नदियों को चौक कर देता है जिससे गांव व शहर में पानी भरने का खतरा बना रहता है।और नशा एक ऐसी हानिकारक है। जिससे आए दिन पिता-पुत्र पति-पत्नी एवं अपने रिश्तेदारों को नशे के हालत में बेतुकी बात एवं मारपीट लड़ाई झगड़ा उत्पन्न करती है जिससे समाज के छोटे-छोटे बच्चों में भी नशे की लत देखने को मिल रही है। खास तौर पर जिस समाज के बच्चे नशे में विलय हो गए हो वह समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता हैं।यह काफी दुख की बात है। समाज के लोगों को चाहिए कि नशा से बिल्कुल मुक्त हो जाए आए दिन रोड एक्सीडेंट एवं अन्य तरह की घटनाएं नशे की हालत में देखने को मिल रही है। जिससे हानि के अलावे कुछ नहीं मिलता है। नशा हमारे कीमती जीवन के प्रमुख अंगों जैसे फेफड़े किडनी. गर्दन आदि में कैंसर जैसी भयानक बीमारियों की उत्पत्ति करता है।हमे ज्यादा से ज्यादा फल जूस का उपयोग करना चाहिए जो हमारे शरीर के लाभदायक है। इसलिए हमें नशे से दूर रहना चाहिए इस अवसर पर अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, उपाध्यक्ष राजेश कुमार ,प्रबंधक शाहरुन ,मुफ्ती मुश्ताक. हाफिज मेहरबान. हाफिज शाहनवाज, वकार.अरमान अमन व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Trending
- हरिद्वार में फिल्मी स्टाइल साज़िश का पर्दाफाश — अपनी ही हत्या की सुपारी देने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार
- लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले कैप्सूल बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,270 Alprazolam टैबलेट और 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद
- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
- त्योहारों से पहले लक्सर में मिठाईयों पर बड़ी छापेमारी, मोबाइल लैब से मौके पर जांच
- डॉ भीमराव अंबेडकर पर कथित टिप्पणी से भड़के कार्यकर्ता, लक्सर में भीम आर्मी ने अधिवक्ता अनिल मिश्रा का पुतला फूंका
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन*
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन
- कांग्रेस की विधायक से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों वन गुर्जर समाज के लोग