स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को मिला समाधान
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई। रविवार को क्षेत्र की विधायक अनुपमा रावत ने राज्य योजना से स्वीकृत सुकराशा-पथरी रोह मार्ग पर बनने वाले पुल का विधिवत शिलान्यास किया। पुल निर्माण से स्थानीय लोगों को बरसात के दौरान होने वाली आवाजाही की समस्या से मुक्ति मिलने की उम्मीद है।

कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हारून प्रधान, खेम सिंह चौधरी, मुशर्रफ अंसारी, इसरार, प्रधान मंजीत खरोला, राव इरशाद, जानू ठेकेदार, शफीक, शेष राज, आकाश, मयंक तथा सेहरुबान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि यह पुल न केवल दो गांवों को जोड़ेगा, बल्कि किसानों और आम जनता के आवागमन को भी सुगम बनाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और तय समय सीमा के भीतर पुल तैयार हो।

स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से बारिश के दिनों में उन्हें खेतों, स्कूलों और बाज़ार तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन पुल निर्माण के बाद यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया और विधायक जिंदाबाद के नारे लगाए।




