लक्सर कोतवाली के ग्राम टाण्डा महतोली में तालाब के पास मिला संदिग्ध शव हत्या का मामला निकला। लक्सर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र कुछ ही घंटों में वारदात का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला 16 अक्टूबर का है, जब बूरा फैक्ट्री के पास जोहड़ में एक अज्ञात युवक का शव मिला। पुलिस ने फील्ड यूनिट की मदद से साक्ष्य जुटाए और अथक प्रयास के बाद मृतक की पहचान नितिन पुत्र स्वर्गीय जातिराम, निवासी टाण्डा मेहतोली के रूप में की। नितिन 14 अक्टूबर से लापता था।

18 अक्टूबर को मृतक के भाई नवीन ने तहरीर देकर गांव के ही कंवरपाल उर्फ कल्लू, रवि और रजत पर आरोप लगाया कि तीनों ने शराब पिलाकर नशे की हालत में नितिन से मारपीट की और उसे जोहड़ में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच तेज की।

SSP हरिद्वार के निर्देश पर एसपी ग्रामीण और सीओ लक्सर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने मैनुअल पुलिसिंग और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए ठोस सुराग जुटाए और मात्र कुछ घंटों में कंवरपाल उर्फ सुमित (27) और रजत (24) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों फरार होने की फिराक में थे।
पूछताछ में कबूला जुर्म
आरोपियों ने बताया कि 14 अक्टूबर की रात तीनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे। नशे में कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुंची। झगड़ते-झगड़ते जब वे तालाब के पास पहुंचे तो गुस्से में नितिन को धक्का दे दिया, जिससे वह सीधे पानी में गिर गया। घबराए आरोपी मौके से भाग निकले।
पुलिस ने धारा 105 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।


