लक्सर: खानपुर पुलिस शराब तस्करों के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान व आगामी लोकसभा निर्वाचन को सफल बनाने के क्रम में खानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में नियमित चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पकड़े गए आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है।
20लीटर कच्ची शराब बरामद: थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में नियमित चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करों के ठिकानों से 20लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गई है।जिसमें एक आरोपी परगट सिंह पुत्र मोहर सिंह उम्र 45 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
शराब तस्करों के खिलाफ हो रही लगातार कार्रवाई: बता दें कि लक्सर खानपुर क्षेत्र में आए दिन पुलिस द्वारा शराब तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
सैकड़ो लीटर लाहन को खानपुर पुलिस ने किया था नष्ट: पुलिस लगातार शराब की भट्ठियों पर कार्रवाई करते हुए सैकड़ो लीटर अवैध शराब पकड़ चुकी है।अभी कुछ दिन पहले आबकारी विभाग द्वारा भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।जिसमें हजारों लीटर लाहन को नष्ट करके शराब भट्टी और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए थे।आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।